10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला समेत आठ लोग जख्मी, रेफर

दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला समेत आठ लोग जख्मी, रेफर

अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी मुकेश साह, उनकी पत्नी मीनु साह व छोटा भाई मोहित साह एवं दूसरे पक्ष के भवेश साह, नरेश साह, प्रीती कुमारी, केएन साह व ऋतु साह का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. चिकित्सक ने मुकेश साह की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी मुकेश साह ने बताया कि उनका दो खसरा में पैतृक संपत्ति है. जिसका सभी गोतिया के बीच आपसी बंटवारा हो चुका है. एक खसरा उनका निजी पैतृक संपत्ति है. जिसपर वह छोटा सा गोदाम बनाकर उनमें जड़ी बुटी की दुकान का सामान रखते आ रहे हैं. उक्त गोदाम की जमीन पर जबरन उनके गोतिया भवेश साह अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जिस मामले को लेकर उन्होंने बांका न्यायालय में अपने गोतिया के खिलाफ मुकदमा दायर भी किया है. जख्मी युवक मुकेश ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने छोटे भाई के साथ अमरपुर के पुरानी चौंक पर स्थित अपनी जड़ी बुटी की दुकान खोलने गया था. उनकी अनुपस्थिति में उनका विपक्षी भवेश साह, नरेश साह, केएन साह, साखी कुमारी तथा प्रीती कुमारी लाठी डंडा, ईंट पत्थर व हथौड़ा लेकर जबरन उनके गोदाम में तोड़ फोड़ करते हुए गोदाम का सामान बाहर फेंकने लगा. जब उनकी पत्नी मीनु साह ने गोदाम तोड़ने का विरोध किया तो उक्त लोग उनकी पत्नी को पीटकर जख्मी कर दिया एवं पत्नी के कान में पहनी हुई सोने की बाली छिन लिया. मामले की सूचना मिलने पर बीच बचाव करने आये छोटे भाई को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी ने बताया कि वह सपरिवार बाहर में सर्विस करते थे. सर्विस से रिटायर होने के बाद वह अपने भाईयो व परिवार के साथ अपने घर अमरपुर आ गये. लेकिन उनके गोतिया मुकेश कुमार अपने अन्य परिजनों के साथ जबरन उनके पैतृक संपत्ति पर कब्जा कर लिया था. जिसको लेकर जनता दरबार में आवेदन दिया गया था. जिसमें सीओ के द्वारा उनके पक्ष में फैसला करते हुए विपक्षी मुकेश साह को अविलंब पैतृक संपत्ति को खाली करने का निर्देश दिया. लेकिन विपक्षी बलपूर्वक पैतृक जमीन को खाली नही कर रहे थे. रविवार की सुबह परिवार के सभी सदस्य एकजूट होकर विपक्षी को पैतृक संपत्ति खाली कर देने की बात कहीं. लेकिन विपक्षी मुकेश साह, मोहित साह अपने अन्य परिजनो के साथ मिलकर लाठी डंडा व ईंट पत्थर से प्रहार करते हुए उन्हें व उनके अन्य परिजनों को जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें