शराब पीने के आरोप में आठ युवकों को किया गिरफ्तार
शराब पीने के आरोप में आठ युवकों को किया गिरफ्तार
धोरैया .धनकुंड पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान हरेरामपुर मोड़ के पास से शराब के नशे में धुत्त आठ युवकों को गिरफ्तार किया. धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में कटिहार जिले के कोहरा थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी राहुल कुमार, राकेश कुमार, विशाल कुमार, दीपक कुमार, मिट्ठू कुमार रविदास, इसी थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव निवासी मुकेश उर्फ गोलू पोद्दार, भागलपुर जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी मिट्ठू कुमार तथा पूर्णिया जिला के टिकापट्टी निवासी मुकेश कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. इस संदर्भ में थाना में आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी को जुर्माना के लिए बांका न्यायालय भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है