आठवें दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, पांच केंद्रों पर 10 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
आठवें दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, पांच केंद्रों पर 10 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र के पांच केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आठवें दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. सूर्य नारायण सिंह उच्च विद्यालय मोहनपुर में प्रथम पाली में म्यूजिक विषय में 39 में 37 छात्रों ने, जबकि द्वितीय पाली के होम साइंस विषय में 295 में 293 छात्रों ने परीक्षा दी. डा. हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट में प्रथम पाली में दो छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में 435 में 429 छात्रों ने परीक्षा दी. वहीं पथरा हाई स्कूल में प्रथम पाली में कुल आठ छात्रों ने परीक्षा दी. जबकि द्वितीय पाली में कुल छह छात्र ने परीक्षा दी. मिर्जापुर हाई स्कूल में प्रथम पाली में पांच छात्रों ने जबकि द्वितीय पाली में चार छात्र ने परीक्षा दी. गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर में प्रथम पाली में 50 में 49 परीक्षा दी. सभी परीक्षा केंद्रों से किसी भी छात्र के निष्कासन की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है