शंभुगंज. थाना क्षेत्र के केलनी गांव में युवक की शादी होने के बाद जब अपने बड़े भाई से घर और कृषि योग्य भूमि में हिस्सा देने की मांग की तो बड़े भाई ने अपने पुत्र और पत्नी के साथ मिलकर ना कि सिर्फ छोटे भाई और उसकी पत्नी को गाली-गलौज किया, बल्कि मारपीट करते हुए घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जानकारी के अनुसार केलनी गांव के श्याम यादव को दो पुत्र अनिल यादव और रंजन यादव हैं. जहां रंजन यादव की शादी होने के बाद जब उसे एक पुत्र और एक पुत्री हुआ तो संपत्ति बटवारा करने की मांग करने लगा. जिस पर बड़ा भाई अनिल यादव भड़क गये और अपने पत्नी अनुष्का देवी और पुत्र के सहयोग से गाली-गलौज करते हुए लाठी डंटा के साथ मारपीट कर रंजन यादव और उसकी पत्नी सोनम कुमारी को पुत्र और पुत्री के साथ घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़ित रंजन यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल नगेल गांव में भय के मारे शरण लिये हुए हैं. जहां रंजन यादव अपनी पत्नी सोनम कुमारी के साथ रविवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अनिल यादव और उसकी पत्नी पर कार्रवाई करने व घर और कृषि जमीन में हिस्सा दिलाने की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल कि जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है