बिहार में करंट लगने से मौत की घटना के कारण एक शादी घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. बांका जिला के कटोरिया अंतर्गत सूइया थाना क्षेत्र की ये घटना है. बाराटांड गांव में ये हादसा हुआ है. इस घर में छोटे बेटे की बारात निकलने वाली थी. तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थी. लेकिन किसी को यह पता नहीं होगा कि चंद ही मिनटों में घर में मातम पसर जाएगा. दूल्हा के बड़े भाई की मौत करंट लगने से हो गयी. एक तरफ जहां अर्थी निकाली गयी वहीं आनन-फानन में छोटे भाई का विवाह भी किसी तरह संपन्न करा दिया गया.
बांका के सूइया थाना क्षेत्र के बाराटांड गांव में राजेश यादव उर्फ भौचा के छोटे भाई की शादी थी. कुछ ही घंटे बाद बारात निकलने वाली थी. लेकिन अचानक एक ऐसा हादसा हुआ जिसने घर में कोहराम मचा दिया. शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गयी. घर से छोटे भाई हेमंत यादव की बारात की जगह बड़े भाई राजेश की अर्थी निकली. राजेश यादव की मौत करंट लगने से हो गयी.
बताया जा रहा है कि राजेश यादव घर में ही अचानक करंट की चपेट में आ गये और तड़पने लगे. राजेश को छटपटाता देख उनके मामा ने भांजे को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन घटना के दौरान राजेश को बचाने के क्रम में मामा राधे यादव भी घायल हो गये. जिनका इलाज संग्रामपुर में चल रहा है. वहीं राजेश यादव की मौत इस घटना में हो गयी.
Also Read: बिहार में इमरजेंसी ब्रेक से टला बड़ा रेल हादसा, तेज रफ्तार से दौड़ रही Koshi Express ओवरहेड तार में उलझी
हादसे की सूचना पर पहुंची सूइया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी सुषमा देवी और पुत्री शिवानी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के छोटे भाई की बारात भेमिया गांव जाने वाली थी. घटना के बाद शादी पर भी ग्रहण लग गया था लेकिन व्यवहारिकता को देखते हुए किसी तरह विवाह संपन्न करा दिया गया. हालांकि पूरे घर में मातम पसरा हुआ है.
Posted By: Thakur Shaktilochan