आनंदपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आये बुजुर्ग किसान की मौत
मृत व्यक्ति की पहचान रजौन थाना अंतर्गत आनंदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कुलदीप यादव के रूप में हुई है.
रजौन. भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर रजौन थाना क्षेत्र के आनंदपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार की देर रात एक बुजुर्ग किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान रजौन थाना अंतर्गत आनंदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कुलदीप यादव के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र संदीप यादव ने बताया कि पिता कुलदीप यादव रेलवे लाइन के पार खेत जोत रहे ट्रैक्टर को देखने आया था. देर रात घर वापसी के क्रम में गांव के समीप रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे. भागलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन को देखकर पार करने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान वह फिसलकर गिर गये. चोट लगने के कारण मृतक कुलदीप यादव भागने में असफल रहे और तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना के बाद रजौन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने का प्रयास करने लगे. लेकिन परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक का दाह संस्कार गुरुवार की दोपहर बाद किया गया. वहीं घटना के बारे में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आनंदपुर गांव के कुलदीप यादव की रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया जिसके बाद परिजनों को उनके शव को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है