घरेलु विवाद में वृद्ध महिला के साथ मारपीट, घर से किया बाहर
घरेलु विवाद में वृद्ध महिला के साथ मारपीट
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कसबा गांव में वृद्ध महिला को घरेलू विवाद में उसके ही पुत्र वधू और पौत्र ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. वृद्ध महिला राजेश्वरी देवी पति स्व.सिंघेश्वर पोद्दार है. जिसे दो पुत्र मनोज पोद्दार और वरुण पोद्दार हैं. दोनों पुत्र बाहर रहते हैं. इस दौरान घरेलू विवाद में मनोज पोद्दार की पत्नी सिंघा देवी ने अपने पुत्र रितेश पोद्दार के साथ गुरुवार की सुबह गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. पीड़िता ने बताया कि उनके साथ मारपीट तब किया गया जब वह भोजन मांग रही थी. इस घटना के बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है