बांका के दस, अमरपुर के ग्याहर व कटोरिया के तीन पैक्सों का चुनाव आज, सामग्री के साथ मतदान कर्मी हुये रवाना

सोमवार को मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ प्रखंड मुख्यालय से रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:17 PM

बांका. प्रथम चरण के तहत जिले के बांका, अमरपुर व कटोरिया प्रखंडों में मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी बुथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रथम चरण के तहत कुल 64 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. बांका सदर प्रखंड के 10, अमरपुर प्रखंड के 11 व कटोरिया के तीन पैक्सों का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगी. मतदान सुबह 7 बजे से शुरु होगी, जो दोपहर 4.30 बजे तक चलेगी. चुनाव के लिए सोमवार को मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ प्रखंड मुख्यालय से रवाना किया गया. शाम तक सभी अपने-आपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आवश्यक तैयारी में जुट गये. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह स्थानीय बीडीओ अपने सहयोगियों के साथ वहां मौजूद थे. मतदान भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो प्रखंड प्रशासन इसके लिए संकल्पित है. सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में शास्त्र महिला व पुरुष बल की तैनाती की गयी है. मतदान समाप्ति के बाद तीनों प्रखंड मुख्यालय में मतगणना परिणाम घोषित किये जायेंगे. मतदान के दौरान संबंधित थाना के थानाध्यक्षों को सघन गश्ती व सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के बावत जिला स्तर पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दुरभाष नंबर 06424-22301, 22302 व 22304 को सार्वजनिक किया गया है. किसी भी तरह की परेशानी होने पर आमजन इस नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.

-बांका के 10 पैक्सों में 17 हजार 785 मतदाता डालेंगे वोट, बनाये गये 29 बूथ

सदर प्रखंड में पहले 12 पैक्सों में मतदान कराया जाना था. लेकिन नामांकन, संवीक्षा व नाम वापसी के बाद यहां अब 10 पैक्स में ही मतदान होगा और कुल 17 हजार 785 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर 10 पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों में कुल 29 बुथ बनाये गये है. विभिन्न पैक्सों के लिए अध्यक्ष पद के लिए कुल 22 एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. चुनाव पूरी तरह स्वच्छ और निष्पक्ष होगा. चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है.

बांका व कटोरिया से दो एवं अमरपुर से एक प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना प्रबल

मालूम हो कि बांका सदर प्रखंड में 12 पैक्सों में दो पैक्स चुटिया जमुआ से पैक्स अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार एवं लोधम से अध्यक्ष पद के लिए संत सेवी कुमार टिंकू एवं अमरपुर के 12 पैक्सों में से एक पैक्स गरीबपुर से बमबम साह निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो सकते है. जबकि कटोरिया के पांच पैक्सों में से दो पैक्स जमदाहा से मंदन देवी व लकरामा से कैलाश प्रसाद यादव पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की प्रबल संभावना है.

अध्यक्ष पद के लिए 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

बांका प्रखंड के 10 पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला आज मतदाता करेंगे. यहां के एक मात्र लकड़ीकोला पैक्स से अध्यक्ष के लिए चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होनी है, जबकि शेष अन्य पैक्सों में दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है. छत्रपाल पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार एवं विजय यादव दक्षिणी कटेली से अर्जुन यादव एवं संजय यादव दुधारी से अभिषेक कुमार एवं विजय पंजियारा समुखिया से राजकुमार सोरेन एवं श्रवण कुमार ककवारा से उपेंद्र नारायण सिंह एवं गोपाल शर्मा करमा से पंकज कुमार मांझी एवं विजय प्रसाद सिंह नोनिहारी से गिरिश मंडल एवं घनश्याम मंडल डांड़ा से अनिल कुमार सिंह एवं निरंजन कुमार रैनिया जोगडीहा से दीपक कुमार सिंह एवं निरंजन प्रसाद सिंह एवं लकड़ीकोला से पूजा कुमारी, बबलू मंडल, राजेंद्र प्रसाद मंडल एवं विजय यादव के बीच मुकाबला होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version