लोकसभा चुनाव : सभी 10 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित

सभी 10 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:13 AM

नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम नहीं लिया वापस, -चुनाव चिह्न आवंटन के साथ डीएम व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस. बांका. लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न सोमवार को आवंटित कर दिया गया. नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपने नाम वापस नहीं लिये. लिहाजा, कुल 10 प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार ने चुनाव चिह्न निर्धारित करते हुए इसकी विधिवत जानकारी सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध करा दी. जदयू से गिरिधारी यादव को तीर व राजद के जयप्रकाश नारायण यादव को लालटेन यानी पार्टी चुनाव चिह्न ही आवंटित किया गया. इसके अतिरिक्त अमृत तांती को जूता, उत्तम कुमार सिंह को चप्पल, कवींद्र पंडित को बैटरी टॉर्च, गणेश कुमार कुशवाहा को बांसुरी, जयप्रकाश यादव को फूलगोभी, उमाकांत यादव को चारपाई, नरेश कुमार प्रियदर्शी को स्टेथोस्कोप व नरेश यादव को लेटर बॉक्स चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं. एक तरह से देखा जाये, तो कुल 10 प्रत्याशी लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर गये हैं. चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रचार अभियान में भी एक तरह से तेजी आयेगी. चुनाव चिह्न मान्यता प्राप्त दल के लिए लागू नियम के साथ ही वर्णमाला अनुक्रम के अनुसार तय किये गये. देखा जाये, तो ईवीएम में प्रत्याशी के क्रमांक के साथ उनका चुनाव चिह्न दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version