चुनाव आज – डीएम व एसपी ने बांका के मतदाताओं से मतदान के लिए की अपील

चुनाव आज - डीएम व एसपी ने बांका के मतदाताओं से मतदान के लिए की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:05 AM

बांका. जिले में शुक्रवार की सुबह लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरु हो जायेगी. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं डॉ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रुप से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुये आम जनता से निर्भिक व निडर होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की है. डीएम व एसपी ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाते हुये शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया. कहा कि अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें. कहते हैं डीएम

जिले के 1551 मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारी की गयी है. मतदाताओं के लिए हर जरुरी बुथ पर टेंट व पेयजल की सुविधा उपलब्ध रहेगी. लोकतंत्र के इस महापर्व में बांका के मतदाताओं से अपील है कि वे घर से बाहर निकलकर लोकतंत्र की मजबुती के लिए मतदान करें.

अंशुल कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, बांका

कहते हैं एसपी

जिले के नक्सल सहित सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. निर्भिक होकर मतदान मतदान करें. इसके लिए बांका के एक-एक मतदाता से अपील है कि अपना बहुमूल्य मत देकर प्रजातंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनें.

डॉ सत्यप्रकाश, एसपी, बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version