अमरपुर. थाना क्षेत्र के कापरीचक भलुआर गांव से एक बिजली की मोटर चोरी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित किसान कापरीचक भलुआर गांव निवासी शालीग्राम यादव ने बताया है कि गांव के समीप ही खेत पटवन के लिए बोरिंग लगा हुआ है. और पटवन के लिए मोटर लगाया गया था. जिसे अज्ञात चोरो के द्वारा गत रात्रि चोरी कर ली गयी है. मालूम हो इससे पूर्व पवई पैक्स के अध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा के खरदौरी गांव स्थित घर के समीप अवस्थित बोरिंग घर से बिजली मोटर की चोरी कर लिया गया था. जिसको लेकर उन्होंने थाना में आवेदन भी दिया है. थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर की चोरी से किसानों के बीच रोष है. क्षेत्र के किसानों ने पुलिस से मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है. बाइक चालक ने मारी टक्कर, दोनो रेफर अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग के विशंभरचक गांव समीप एक बाइक चालक ने खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दिया. जिसमें विशंभरचक निवासी अनिरूत्र यादव व सलेमपुर गांव निवासी बाईक चालक अनोज कुमार मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है