डीएम के दरबार में बिजली उपभोक्ता को मिली राहत

उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय एवं जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय बांका में परिवाद दायर किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:58 PM
an image

बांका. बौंसी थाना के झरना गांव निवासी गौतम पंजीयारा अत्यधिक बिजली बिल से परेशान थे. जिसके बाद उन्होंने सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बांका के समक्ष शिकायत की. लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. फिर उन्होंने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय एवं जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय बांका में परिवाद दायर किया. यहां भी उन्हें न्याय नहीं मिलने के बाद उनके द्वारा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के समक्ष परिवाद दायर किया गया. जिसके बाद सुनवाई हुई. और मामले में विद्युत् कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांका के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि परिवाद के आलोक में सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्त्ति अवर प्रमंडल बांका के द्वारा उपभोक्ता के परिसर में स्थापित मीटर संख्या एवं पूर्व में हुए विपत्रीकरण के आधार पर इनके विद्युत विपत्र में 1 लाख 3 हजार 546 रुपये का सुधार किया गया. जिसके बाद पीड़ित उपभोक्ता को महज 5 हजार 987 रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया गया.

कालजयी रचना उर्वशी के नाट्य मंचन में दिया गया कई संदेश

बांका. कला संस्कृति युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गत 16 अक्टूबर को स्थानीय आरएमके स्कूल मैदान परिसर में आयोजित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना उर्वशी का नाट्य मंचन में दर्शकों को कई संदेश दिया गया. जिसमें नवादा से पहुंची नाट्य टीम कलाकारों के द्वारा उर्वशी प्रेम, सौंदर्य काव्य आदि का नाट्य मंचन किया गया था. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अपर समाहर्ता अजीत कुमार ने किया था. मौके पर एसडीओ, ओएसडी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, रजनीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

वन अधिकार अधिनियम के तहत 20 वनवासियों को मिलेगी जमीन

बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत 20 लाभुकों के बीच पट्टा वितरण किया जाना है. इसको लेकर वन संरक्षण पदाधिकारी सहित बौंसी व चांदन सीओ एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही गयी. कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत वनवासियों को जमीन मुहैया कराने के लिए पारदर्शी तरीके से जांच प्रतिवेदन तैयार किया जाना है. इस मौके पर वन संरक्षण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, सीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन आपूर्ति के लिए 21 को बैठक

बांका. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन की आपूर्ति किया जाना है. इसको लेकर डीडीसी अंजनि कुमार की अध्यक्षता में आगामी 21 अक्टूबर को कार्यालय वेश्म में एक बैठक रखी गयी है. जिसमें बर्तन आपूर्ति करने वाले दुकानदारों सहित आपूर्तिकर्ता को उक्त बैठक में भाग लेने की अपील की गयी है.

प्रतिदिन 120 स्मार्ट मीटर लगायें और राजस्व बढ़ाये- डीएम

बांका. डीएम अंशुल कुमार ने शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बैठक ली. जिसमें संबंधित अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया गया. मौके पर विभागीय अधिकारी के द्वारा बताया गया कि बांका प्रमंडल के द्वारा 92 एवं अमरपुर प्रमंडल के द्वारा 68 प्रतिशत राजस्व वसूला गया है. वहीं डीएम ने बिलिंग एफिशिएंसी बढ़ाने का निर्देश दिया. स्मार्ट मीटर लगाने की गति को बढ़ाने के लिए एजेंसी से समन्वय स्थापित कर मी इंस्टॉल करने वाले स्टाफ की संख्या बढ़ाने की बात कही. जिसके तहत प्रतिदिन 120 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य दिया गया. इसके अलावा खराब मीटर को जल्द से जल्द बदलने का निर्देश दिया गया. निलामपत्र वादो का निष्पादन जल्द से जल्द करने की बात कही. बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version