23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा को लेकर विद्युत विभाग ने नियंत्रण कक्ष का किया गठन, हेल्पलाइन नंबर जारी

खासकर शाम में लोग घरों से लाइटिंग एवं पंडालों के साथ मां दुर्गा को देखने के लिए परिवार के साथ निकलेंगे

सहरसा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के तहत नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. कार्यपालक विद्युत अभियंता सहरसा अमित कुमार ने बताया कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत अनुरक्षण एवं संपोषण संबंधित कार्यों का निरीक्षण के लिए कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. माँ दुर्गा का पट खुलने के बाद दर्शन एवं पूजन करने के लिए लोगों की भीड़ पूजा पंडालों पर जुटेगी. खासकर शाम में लोग घरों से लाइटिंग एवं पंडालों के साथ मां दुर्गा को देखने के लिए परिवार के साथ निकलेंगे. इस दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता ने विभिन्न प्रशाखा क्षेत्र के तहत दुर्गापूजा पंडालों में सभी सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता, कस्टमर केयर, पावर हाउस का नम्बर प्रसारित किया है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहरसा नियंत्रण कक्ष का नंबर कार्यपालक विद्युत अभियंता 7763815327, सहायक विद्युत अभियंता सहरसा शहरी 7763815243, सहायक विद्युत अभियंता सहरसा ग्रामीण 7763815242, सहायक विद्युत अभियंता सौरबाजार 916287742896, कनीय विद्युत अभियंता सहरसा शहरी 7763814872, कनीय विद्युत अभियंता सहरसा पश्चिमी 917763814873, कस्टमर केयर 919264456421, पुराना पावर हाउस सहरसा 7763815549, पावर हाउस नया बाजार सहरसा 7763815550 है. जहां लोग अपने सुविधानुसार कॉल कर लाभ ले सकते हैं. …………………………………………………………………………….. मां दुर्गा, मां लक्ष्मी एवं मां सरस्वती की भव्य चैतन्य झांकी आज सहरसा नवरात्रि की शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बनगांव रोड स्थित सेवाकेंद्र द्वारा मां के भक्तों के दर्शनार्थ मां दुर्गा, मां लक्ष्मी एवं मां सरस्वती की भव्य चैतन्य झांकी का शुभारंभ महाअष्टमी के दिन गुरुवार की संध्या छह बजे धर्मशाला रोड स्थित भीमसरिया धर्मशाला में किया जायेगा. सेवाकेंद्र प्रभारी बीके स्नेहा ने कहा कि इस चैतन्य झांकी द्वारा श्रद्धालुओं को शिव शक्ति स्वरूपा देवियों का दिव्य दीदार होगा. आज के समय में नारी शक्ति के प्रति समाज के दृष्टिकोण में जो गिरावट देखने को मिलती है. मां को इस जीवंत स्वरूप में देखकर सभी नारी शक्ति के मन में स्वयं को ऐसा शक्ति स्वरूपा एवं वंदनीय बनाने की भावना अवश्य जागृत होगी. साथ ही पुरुष वर्ग में भी नारी शक्ति के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता का भाव पैदा करने में यह झांकी अहम भूमिका अदा करेगी. उन्हें यह भी संदेश मिलेगा कि मां दुर्गा ने अष्ट शक्तियां कैसे प्राप्त की. उन्होंने अनेक आसुरी शक्तियों का वध किसके द्वारा प्राप्त शक्तियों के आधार से किया. लाइट एंड साउंड के अनोखे सामंजस्य में इस झांकी को देखने का एक अलग ही अनुभव माता के भक्तों को प्राप्त होगा. उन्होंने संपूर्ण कोसी वासियों से अपने इष्ट-मित्रों सहित इस चैतन्य झांकी का अवलोकन करने का आह्वान किया. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें