बांका. सोमवार की देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश ने प्रखंड क्षेत्र में जमकर तबाही मचाया. इस दौरान कई पेड़ की डाली टूट गयी और कई पेड़ जमीन पर धराशाई हो गये. वही कई घरों में लगे अल्बेस्टर भी उड़ गये. इस दौरान कई ग्रामीण इलाके सहित चौक चौराहा पर पेड़ टूटकर गिरने से अफरा-तफरी भी मची. वहीं भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर सोहानी के समीप पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा. जबकि ग्रामीण इलाके में बिजली गुल हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि मंगलवार की सुबह काफी मशक्कत के बात बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी.
यात्री बस के इंजन में शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा अफरा-तफरीफोटो 24 बांका 66 बस के समीप खड़ा यात्री.
बांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर रजौन बाजार स्थित सामुदायिक भवन के समीप मंगलवार की शाम आशीष ट्रेवल्स नामक यात्री बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा- तफरी मच गयी. उक्त यात्री बस गोड्डा से भागलपुर जा रही थी. बस के रजौन स्थित सामुदायिक भवन के समीप पहुंचते-पहुंचते शॉर्ट सर्किट से बस के अंदर इंजन में आग लग गयी और इंजन से तेज धुआं निकलने लगा. धुआं निकलता देख यात्री आनन-फानन में बस से बाहर निकलने लगे. कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि इसकी सूचना पर रजौन पुलिस भी वहां पहुंची थी. वहीं बस चालक ने बताया कि वायर को काटकर अलग किया गया है ताकि कोई नुकसान न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है