मरम्मत के नाम पर दिनभर काट दी जा रही है बिजली, उमस भरी गर्मी में लोग परेशान

संवेदक के द्वारा कभी तार बदलने के नाम पर कभी मीटर लगाने के नाम पर तो कभी बिजली खंबे पर बक्से लगाने के नाम पर बिजली काट दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 7:29 PM

बौंसी. उमस भरी गर्मी में नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली संकट से लोग जूझ रहे हैं. यहां कार्य संवेदक के द्वारा कभी तार बदलने के नाम पर कभी मीटर लगाने के नाम पर तो कभी बिजली खंबे पर बक्से लगाने के नाम पर बिजली काट दी जा रही है. स्थिति यह है कि बुधवार को भी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 6 सहित आसपास के इलाकों में सुबह से बिजली काट दी गयी. बताया गया की दोपहर 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मी को बार-बार ग्रामीणों के फोन जाने के बाद संध्या 6 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी. संवेदक के मनमाने पन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि वह विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार की भी बात नहीं सुन रहे .उनके निर्देश के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है. लगातार मरम्मत के बाद भी बिजली की समस्या में सुधार नहीं हो रहा है. दिनभर बिजली नहीं रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी राजू सिंह, मनीष राय, अक्षय कुमार, निर्मल झा ,रोहित कुमार ,पूजा देवी, संजू देवी सहित अन्य ने बताया कि मरम्मत के नाम पर कंपनी बार-बार बिजली काट कर हम लोगों को रुला रही है .मरम्मत के नाम पर बार-बार शटडाउन कर दिया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि विभाग एक और मरम्मत के नाम पर पूरा दिन बिजली बंद रखता है. उसके बाद भी लगातार अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. दूसरी ओर हल्की सी बारिश मे बांका और बाराहाट के बीच अक्सर 33 केवीए ब्रेकडाउन हो जाता है. जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति कट जाती है और उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो जाते हैं.कई बार तो रात भर विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. जिसके कारण लोगों का सोना भी मुहाल हो जाता है. लोगों का कहना है की आखिरकार विभाग किस बात की मरम्मत कर रहा है. मरम्मत के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है. इस संबंध में विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि संवेदक को कई बार इसके लिए निर्देश दिया गया है, लेकिन वे मनमाने रवैया से बाज नहीं आता है. मामले की जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version