बांका: शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक माह से विद्युत व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. बिजली की बदहाली से प्रखंड के करीब पौने दो लाख की आबादी परेशान है, जिसमें खासकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता शामिल है. इससे उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश भी पनपना शुरू हो गया है.
स्थानीय निवासी भानू प्रताप सिंह, दीपक सिंह, राजेश निराला, विपिन ठाकुर, पवन कुमार, गौरव झा, अजय यादव, अजय सिंह, पंकज कुमार सिंह, अशोक यादव, राजकिशोर सिंह, शंभु सिंह, बैजु राम, पांडव सिंह, पंकज शर्मा सहित अन्य ने बताया कि एक माह से बिजली की आंख मिचौली से तंग आ गये हैं.
खासकर सावन मास में 24 घंटे में 20 घंटे तक रहने वाली बिजली इस बार उपभोक्ताओं को रूला रही है. पिछले दो दशक से पहली बार सावन मास में बिजली की यह समस्या उत्पन्न हुई है. हल्की बारिश और हवा चलते ही क्षेत्र की बत्ती गुल हो जाती है. इसके बाद बिजली कब आयेगी इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है. आश्चर्य तो इस बात से है कि शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग पर कोई असर नहीं पड़ता है. विभाग के जेई से लेकर कर्मी तक एक ही जबाब कहीं फॉल्ट होने की देते हैं.
लोगों ने बताया कि हमलोग नियमित विद्युत विपत्र जमा करते आ रहे हैं. बिजली की बदहाली के कारण पिछले एक माह से रोजगार पर भी असर पड़ गया है. वहीं रात में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो जाती है. उपभोक्ताओं ने बताया कि यदि इसमें अविलंव सुधार नहीं होता है तो सड़क पर उतरने पर विवश होंगे. इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में आठ फीडर है, बारिश एवं ठनका होने के कारण मुख्य लाइन के मलिया में फॉल्ट होने से उसे खोजने और ठीक करने में समय लग जाता है, जिस कारण विद्युत बाधित होती है. उन्होंने कहा कि विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने का प्रयास जारी है.