वाहन के धक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति बाधित
गत चार दिन पूर्व कटोरिया रोड खमारी स्थित इंडेन गैस गोदाम के समीप एक वाहन के धक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया था.
बांका. गत चार दिन पूर्व कटोरिया रोड खमारी स्थित इंडेन गैस गोदाम के समीप एक वाहन के धक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद से क्षेत्र की बिजली गुम है. इसे लेकर स्थानीय निवासी राहुल राज सहित अन्य ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को एक आवेदन देकर मामले में अविलंब बिजली आपूर्ति की मांग की है. कहा गया कि घटना के बाद उक्त वाहन मालिक से स्थानीय बिजली कर्मी के द्वारा 10 हजार रुपये पोल लगाने के नाम पर लिया गया है. बावजूद अभी तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है