नल-जल योजना में लगाया जायेगा विद्युत प्रीपेड मीटर

नल-जल योजना में लगाया जायेगा विद्युत प्रीपेड मीटर

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 7:21 AM

बांका: अब बिजली बिल बकाया रखना और विद्युत चोरी की मंशा विफल हो जायेगी. विद्युत विभाग अब सामान्य मीटर के बजाय प्रीपेड मीटर लगाने जा रहा है. जिसकी शुरुआत नल-जल योजना से कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, नल-जल योजना संयंत्र में प्रीपेड मीटर लगाये जायेंगे. इसके लिए प्रथम फेज में करीब 150 प्रीपेड मीटर का आवंटन किया गया है. प्रीपेड मीटर लगाने के बाद बिजली आपूर्ति का लाभ लेने के लिए पहले रिचार्ज कराना होगा. जितने का रिचार्ज होगा, उतनी ही बिजली की आपूर्ति होगी. रिचार्ज की अवधि समाप्त होने के बाद स्वत: कनेक्शन कट जायेगा. जानकारी के मुताबिक, शहरी सहित कई ग्रामीण क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है.

दूसरे चरण में सभी सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड मीटर :

नल-जल योजना के बाद दूसरे चरण में सभी सरकारी विभाग में प्रीपेड मीटर लगाया जायेगा. इसके लिए मांग कर दी गयी है. जल्द ही प्रस्ताव के अनुसार प्रीपेड मीटर का आवंटन कर दिया जायेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक कमोबेश सरकारी विभाग में बिजली बिल का काफी बकाया है. कई दफा नोटिस के बावजूद शुल्क भुगतान समय पर नहीं होती है. प्रीपेड मीटर लगने के बाद शुल्क भुगतान आवश्यक हो जायेगा. वहीं सभी सरकारी विभाग के बाद आम उपभोक्ताओं के घरों में भी प्रीपेड मीटर लगा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version