11 केवीए के तार पर शीशम पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति रही बाधित
शीशम पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति रही बाधित
प्रतिनिधि, बौंसी
प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों ने राहत ली है. हालांकि गुरुवार की रात तेज हवा और बारिश की वजह से बौंसी पावर ग्रिड स्टेशन के 11 केवीए के तार पर शीशम का पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से दोपहर 12 बजे तक नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. कम गर्मी की वजह से विद्युत नहीं रहने पर भी लोगों ने राहत महसूस की. विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार के प्रयास से वन कर्मियों के द्वारा गिरे हुए पेड़ को काटकर हटाया गया और विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी. तेज बारिश और हवा की वजह से प्रखंड क्षेत्र में गर्मी का तापमान नीचे गिरा और लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश की वजह से कई जगह गली मोहल्ले में जल जमाव भी हो गया है, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी भी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है