कटोरिया में 36 घंटे बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति, जारी रही आंख-मिचौनी
बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह टूटकर गिरे तार, बाल-बाल बचे पत्रकार
गत मंगलवार की शाम करीब चार बजे आयी चक्रवाती तूफान व बारिश के बाद दर्जनों जगहों पर बिजली पोल व पेड़ के ध्वस्त होने के 36 घंटों बाद गुरुवार की सुबह बिजली की आपूर्ति तो बहाल हुई. लेकिन हर आधा घंटा पर बिजली की आंख-मिचौनी भी जारी रही. जिससे उमस भरी गर्मी में लोग पूरे दिन बेहाल दिखे. कटोरिया बाजार के इंदिरा गार्डन के निकट सहित ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर बिजली तार टूटकर गिरने की घटना हुई. इंदिरा गार्डन के निकट गिरे बिजली की करंट युक्त तार की सूचना मौके से ही प्रभात-खबर के पत्रकार दीपक चौधरी द्वारा बिजली विभाग के कनीय अभियंता को दी जा रही थी. तभी फिर उसी जगह पर बिजली का तार स्पार्क होकर गिरा. हालांकि स्पार्क की आवाज से ही पत्रकार बाइक से कूदकर बगल हुए. करंटयुक्त बिजली का तार टूट कर सीधे बाइक पर ही गिरा. समय पर संभल जाने के कारण ही पत्रकार बाल-बाल सुरक्षित बचे. कनीय अभियंता युवराज कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल होने के साथ ही अधिकांश घरों में एक साथ टंकी में पानी भरने के लिए मोटर चलाये जाने के कारण ही लोड बढ़ गया, जिससे बिजली तार टूटने की घटाएं घटित हुई. सूचना के बाद गिरे बिजली तार को ठीक कराया गया. इधर कटोरिया के अलावा कठौन, राधानगर, जयपुर, जमदाहा, चांदन, सुईया आदि क्षेत्रों में गुरुवार को पूरे दिन बार-बार बिजली कटने के कारण लोगों में त्राहिमाम मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है