12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र का आज छह घंटा बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के बाराहाट फीडर जाने वाली 11 हजार का भी लाईन बंद रहेगा

बांका. बांका विद्युत प्रशाखा कार्यालय परिसर स्थित पीएसएस में आज मेंटनेंस किया जायेगा. जिसे लेकर बुधवार को शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र का बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगा. इस संबंध में बांका के कनीय अभियंता अभय रंजन ने बताया कि सुबह 09 बजे से 03 बजे तक बांका पीएसएस में मेंटनेंस कार्य किया जायेगा. जिसके चलते शहर के पुरानी बस स्टैंड, डोकानिया मार्केट, अलीगंज, शिवाजी सहित गांधी चौक तक के विभिन्न मोहल्ला का आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. आगे उन्होंने बताया कि शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के बाराहाट फीडर जाने वाली 11 हजार का भी लाईन बंद रहेगा. जिसके चलते चांदन नदी के पार दर्जनों गांव का भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. मेंटनेंस कार्य पूरा होने के बाद पुन: बिजली आपूर्ति की जायेगी. गायब लड़की बरामदगी को लेकर छापेमारी जारी. बांका. सदर थाना क्षेत्र के मटुकचक गांव से गत दिनों गायब हुई एक लड़की की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव से गत दिनों एक लड़की ने अपने परिजनों को स्कूल से टीसी लाने की बात कहते हुए घर से निकली थी. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन आरंभ किया. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद लड़की के भाई ने सदर थाना में आवेदन देकर अमरपुर थाना क्षेत्र के चोरवैय निवासी मोहम्मद गुलाम असरफ पर शादी के नियत से बहन को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी के बाद से पुलिस ने लड़के के घर से छापेमारी की और उसके परिजनों को पूछताछ के लिए थाना लाया. जिसके बाद लड़का के परिजनों द्वारा बताये गये ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता एसआई सुनील कुमार ने बताया कि जल्द लड़की को बरामद कर लिया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी. घरेलू विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक. बांका. सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में घरेलू विवाद में एक महिला ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिसके कुछ देर बाद ही महिला का स्थिति बिगड़ने लगा. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक द्वारा महिला का उपचार किया गया. वहीं उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे लोगों ने बताया कि उक्त गांव निवासी नरेश पंडित की पत्नी ममता देवी का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद महिला ने आक्रोश में आकर घर में रखा कीटनाशक दवा खा ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें