प्रभात खबर-खास- मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबध योजना फेज टू के तहत 403 कृषि ट्रांसफार्मर से 5700 किसानों को विद्युत कनेक्शन की मिलेगी सुविधा – सभी किसानों को सस्ती दर पर 55 पैसे प्रति यूनिट दी जायेगी बिजली -एक स्थान पर चार से अधिक किसान होने पर कृषि ट्रांसफार्मर लगाने में दी जायेगी प्राथमिकता,-पूर्व में जिन किसानों का आवेदन हुआ है रद्द, वह पुनः कर सकते हैं आवेदन
बांकाः खेत में सिंचाई की सुविधा को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना को इस बार मजबूती से लागू करने की कवायद शुरू हो गयी है. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर योजना की जानकारी किसानों को दी जा रही है. विभागीय जानकारी के मुतबिक, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांका से पूरे जिले में फेज टू के तहत 403 कृषि ट्रांसफार्मर लगेंगे. ट्रांसफार्मर से करीब 5700 किसानों को कनेक्शन दिया जाएगा. 1200 किसानों को यह कनेक्शन दिया जा चुका है. सरकार किसानों को कृषि कनेक्शन लेने पर सस्ती दर महज 55 पैसे प्रति यूनिट शुल्क लेगी, जो सामान्य उपभोक्ताओं से कम है. एक जगह पर चार से अधिक किसान होने पर वहां प्राथमिकता के साथ कृषि ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे. डीएम के निर्देश पर संबंधित कार्यपालक अभियंता ने फेसबुक लाइव के जरिये भी योजना की विस्तृत जानकारी जिलेवासियों को उपलब्ध करायी है.सुविधा एप्प से कर सकते ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधन योजना से अपनी खेतों तक बिजली आपर्ति सुनिश्चित करने के लिए किसान सुविधा एप्प से सीधे संबंधित ऑप्शन चयन कर ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित कर सकते हैं. यदि मोबाइल से आवेदन में तकनीकी समस्या आती है तो विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांका के कार्यालय में भी सुविधा काउंटर खोला गया है, यहां जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते हैं. विद्युत कनेक्शन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. जो भी राशि ली जायेगी वह विद्युत विपत्र में ही स्पष्ट रुप से दर्शा दिया जायेगा. जिन किसानों को पूर्व में आवेदन किसी कारणवश रद्द हुआ है वह दोबारा आवेदन कर सकते हैं.केवल शपथ पत्र से भी ले सकते कनेक्शन
अपनी खेत में यदि किसान बोरिंग पंप के लिए विद्युत कनेक्शन लेते हैं तो आवेदन करते समय जरुरी जमीन संबंधित कागजातों को देना पड़ता है. लेकिन, अब इसमें ढील दी गयी है. जिन किसानों के पास जमीन संबंधित अद्यतन रसीद नहीं है वे खतियान की काॅपी, वंशावली या शपथ पत्र अपलोड कर मुख्यमंत्री विद्युत कृषि संबंध योजना का लाभ उठा सकते हैं.कहते हैं कार्यपालक अभियंता
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबध योजना फेज टू के तहत किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है. किसान सुविधा एप्प या सीधे काउंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह योजना किसानों के लिए काफी लाभप्रद है. कनेक्शन के लिए आवेदन करने के समय किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है. जनप्रतिनिधियों से भी अपील है कि योजना से संबंधित किसानों के बीच जागरुकता लाएं ताकि अधिक से अधिक किसान इस लाभकाारी योजना से लाभांवित हो सके.
कुमार सौरभ, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है