जीरो डोज टीकाकरण अभियान को सफल बनाने पर दिया बल
बताया गया कि सभी आशा अपने क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र में वैसे प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करना है. साथ ही ड्यू लिस्ट बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है
फुल्लीडुमर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में सोमवार को जीरो डोज टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर डब्लूएचओ मॉनिटर योगेंद्र पंडित द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान जीरो डोज टीकाकरण अभियान को सफल बनाने पर बल दिया गया. बताया गया कि जीरो डोज 1 वर्ष के अंदर किसी भी कारण से बच्चे को पेटा का पहला खुराक नहीं लगा है, तो उसके लिए नई नीति के माध्यम से कार्य करना है. बताया गया कि सभी आशा अपने क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र में वैसे प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करना है. साथ ही ड्यू लिस्ट बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है. कहा कि एक सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करना है. ताकि जमा किये गये सूची के अनुसार कार्य किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है