कर्मियों की समस्याओं का हो निदान, नहीं तो होंगे आंदोलन के लिए बाध्य

कर्मियों की समस्याओं का हो निदान, नहीं तो होंगे आंदोलन के लिए बाध्य

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:37 PM

बांका. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बांका के स्वागन समिति की बैठक रविवार को गांधी चौक के समीप पुरानी अस्पताल परिसर में नरेंद्र कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मौके पर स्वागन मंत्री सुबोध यादव ने कहा कि पंचम जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगी. उन्होंने सभी अराजपत्रित कर्मचारियों से होने वाले पंचम जिला सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. वहीं जिलामंत्री सनत कुमार ठाकुर ने जिलाधिकारी से पंचायत सचिवों, राजस्व कर्मचारियों व समाहरणालय कर्मियों के एसीपी व एमएएसपी सहित विभिन्न लंबित समस्याओं का लाभ दिलाने, हड़ताल अवधि के वेतन सहित अन्य समस्याओं के निष्पादन करने की मांग की. कहा कि कर्मियों की समस्याओं का अगर जल्द निष्पादन नहीं किया जाता है तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. इस मौके पर अजीत, जितेंद्र प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार, राजेश कुमार, जावेद, संतोष कुमार, अख्तर हुसैन, शालीग्राम मंडल, अनिल यादव, चित्रधर सिंह, साधु शरण प्रसाद, गोपाल मंडल, नीतीश कुमार, राकेश कुमार, गुंजन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version