Loading election data...

19 पंचायतों में अब बायोमैट्रिक्स से हाजिरी बनायेंगे कर्मी

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में अब पंचायत में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति बनाने के लिये बॉयोमैट्रिक्स मशीन लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:58 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों में अब पंचायत में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति बनाने के लिये बॉयोमैट्रिक्स मशीन लगा दी गयी है. ऐसे में अब पंचायत से फरार रहने वाले कर्मियों पर स्वत: शिकंजा कसा जायेगा. गौरतलब हो कि पूर्व में पंचायत में नियुक्त कर्मी कोई ना कोई बहाना बनाकर पंचायत से फरार रहते थे या पंचायत के लोकेशन में जाकर एप से उपस्थिति बनाते थे. इसकी जानकारी देते हुए शंभुगंज प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार झा ने बताया कि शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत में नियुक्त कर्मियों को अब पंचायत में ही रहना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर के कर्मी जैसे लेखपाल, आईटी सहायक, तकनीकी सहायक, डॉटा ऑपरेटर, पंचायत सचिव, पंचायत के राजस्व कर्मी सहित अन्य कर्मियों का पंचायत स्तर पर ही अब बायोमैट्रिक्स में हाजिरी बनायी जायेगी. बताया गया कि कुछ कर्मचारियों का दो से ज्यादा पंचायत प्रभार रहने पर रोस्टर अनुसार उपस्थिति बनायेंगे. इसको लेकर पंचायत स्तर पर नियुक्त सभी ऐसे कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version