13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल निर्माण के जरिए महिलाओं को मिल रहा रोजगार

महिलाएं फुटबॉल, वॉलीबॉल, खेल सामग्री निर्माण का कार्य करती हैं

पंजवारा.

कहते हैं कि अगर किसी के अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो सफलता मिलना आसान हो जाता है. पंजवारा पंचायत अंतर्गत नया नगरी गांव में फुटबॉल निर्माण फैक्ट्री खोलने वाला राजीव के लगातार मेहनत से उन्हें कई सारे काम मिल रहे हैं. राजीव की फैक्ट्री को जिला प्रशासन बांका द्वारा छह हजार फुटबॉल बनाने का कार्य मिला है, जिससे वहां काम कर रहे लोगों में खासा उत्साह है.

यहां संचालित हो रहे फुटबॉल फैक्ट्री से बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. नया नगरी निवासी राजीव कुमार अपने परिवार के सहयोग से रूपा स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज चला रहे हैं. जहां बड़ी संख्या में महिलाएं फुटबॉल, वॉलीबॉल, खेल सामग्री निर्माण का कार्य करती हैं. फैक्ट्री की प्रोपराइटर रूपा कुमारी ने बताया कि इस बार उनकी फैक्ट्री को बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छह हजार फुटबॉल निर्माण का कार्य मिला है. सभी फुटबॉल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं जिला प्रशासन बांका का चिन्ह अंकित किया जा रहा है. ये फुटबॉल जिले के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बीच जिला प्रशासन के द्वारा बांटा जायेगा. इतनी बड़ी संख्या में फुटबॉल निर्माण का काम मिलने से कार्य कर रहे सभी महिलाएं भी उत्साहित हैं. उन्होंने बांका जिला के स्थानीय फैक्ट्री को निर्माण कार्य देने के लिए जिलाधिकारी का आभार जताया है. संचालक राजीव कुमार का कहना है कि बांका के जिलाधिकारी के दिशा निर्देश एवं जिला उद्योग केंद्र बांका के महाप्रबंधक शंभू पटेल के सहयोग से उन्हें काफी प्रोत्साहन मिला है. रजौन के बाबरचक में बन रहे बिहार के पहले स्मार्ट विलेज में भी फैक्ट्री की इकाई खोलकर लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. फुटबॉल निर्माण कार्य का देखरेख कर रहे राजीव के बड़े भाई संजीव कुमार ने कहा कि जो कार्य उन लोगों को मिला है, उससे उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है. वे लोग पूरे बिहार के सभी जिलों में स्पोर्ट्स की फैक्ट्री खोल कर बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से जोड़ना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें