फोटो 3 बांका 60 कार्रवाई करते नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी. बांका. शहर के मुख्य सड़क किनारे स्थित फुटपाथ दुकानदारों पर एक बार फिर मंगलवार को जिला प्रशासन का डंडा चला. प्रशासन ने जेल गेट के समीप के आंबेडकर चौक, गांधी चौक व शिवजी चौक, अलीगंज सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से संचालित हो रहे सब्जी व फल आदि के दर्जनों दुकानों को पुलिस की मदद से हटाया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान दुकानदारों को सख्त अल्टीमेटम देते हुए पूर्व से निर्धारित न्यू सब्जी मंडी में दुकान लगाने की बात कही. साथ ही दुकानदारों को शहर में बने पार्किंग स्थल पर अपनी वाहन लगाने का भी निर्देश दिया गया. ताकि सड़क पर रोजाना लगने वाली जाम से निजात मिल सके. उधर प्रशासन के इस कार्रवाई से फुटपाथ पर के दुकानदारों में हड़कंप का माहौल देखा गया. कार्रवाई के दौरान कई फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए.मालूम हो कि शहर के मुख्य रोड में पूर्व में भी कई बार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद फिर सभी दुकानें सज जाती हैं. खासकर सुबह व शाम वाहनों की आवाजाही में घोर परेशानी होती है. हालांकि इस बार पुन: जिला प्रशासन ने मुख्य सड़क किनारे के सभी दुकान को हटाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कुछ दुकानदार से करीब 2500 रुपया जुर्माना भी वसूला गया है. इसके साथ सभी दुकानदार को अंतिम चेतावनी देते हुए शहर के सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है