सीएनडी खेल मैदान से हटाया गया अतिक्रमण

सीएनडी खेल मैदान से हटाया गया अतिक्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:01 PM
an image

बौंसी. एसडीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को सीएनडी खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अंचल अधिकारी कुमार रवि के साथ-साथ नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी, बौंसी पुलिस के एसआई राकेश कुमार रंजन के साथ भारी संख्या में कांस्टेबल के साथ पहुंचे. मैदान में जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में प्रवेश करने के लिए सीढ़ियां बना दी गयी थी. जिसे नगर पंचायत के जेसीबी ने तोड़कर हटाया गया और वहां के मलवे को दूर फेंकने का काम किया गया है. मैदान परिसर में रखे ईंट, गिट्टी सहित अन्य सामग्रियों को जब्त करने का काम किया गया. मैदान परिसर में पीएचईडी विभाग के पंप संचालक अवधेश यादव को वहां मवेशी नहीं रखने और गंदगी नहीं फैलाने का सख्त निर्देश सीओ ने दिया. बताया गया कि निर्देश का पालन नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना करने के साथ-साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. मौके पर आये सीएनडी हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद इरफान को सीओ ने आवश्यक निर्देश देते हुए खेल मैदान की हर गतिविधि पर नजर रखने की बात कही. इसके पूर्व नगर पंचायत के बाजार में माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. जिसकी वजह से स्थाई एवं अस्थाई दुकानदारों ने अतिक्रमित जमीन को खुद ही खाली कर दिया. ईओ ने बताया कि लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. इस मौके पर अंचल के राजस्व कर्मचारी सूरज पंडित, अंचल अमीन अविनाश कुमार, नगर पंचायत कर्मी मुकेश, धर्मवीर भगत के साथ-साथ वार्ड पार्षद विनीत पंजियारा, श्रीकांत यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version