अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के इंगलिश मोड़- शंभुगंज मुख्य मार्ग इन दिनों गड्डे में तब्दील हो गये है. ज्ञात हो कि स्टेट हाइवे 25 जो कि बिहार की राजधानी पटना तथा कोलकाता तक जाने के लिए बांका जिले का एक सुलभ बायपास माना जाता है. उक्त मार्ग की मरम्मति होने से अभी करीब तीन वर्ष हुए हैं, लेकिन दर्जनों जगहों पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये. जिसके कारण इस मार्ग पर चलने वाले छोटी बड़ी वाहन व राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस मार्ग पर कुछ ऐसी भी दुर्घटना हुई हैं जिसमे कि लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है. जिसमें एक सड़क दुघर्टना इग्लीशमोड़ चौक पर हुई थी, अपने बड़े पापा और बड़ी मां के साथ सात दिनों का नवजात लेकर अमरपुर डाॅक्टर के यहां आ रहे थे. बाइक गड्डे में चला गया और नवजात की मौत हो गयी थी. जबकि इन सड़क पर खास कर इग्लीशमोड़, शाहपुर, रामपुर, केन्दुआर, कुमारपुर समेत शंभुगंज के क्षेत्रों में अनेकों जगहों पर दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है. परंतु पथ निर्माण विभाग पुरी तरह से कुंभकर्णी नींद में सो गयी है. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोशत पनप रहा है. इस मामले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही सड़क की मरम्मति करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है