मुख्य गेट पर सघन तलाशी के बाद ही मतगणना केंद्र में मिलेगा प्रवेश- डीएम

बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने मतगणना की तैयारी का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:50 PM
an image

बांका. जिला मुख्यालय स्थित पीबीएस कॉलेज एवं केंद्रीय विद्यालय में बांका लोकसभा चुनाव में डाले गये मतों की गिनती आगामी चार जून को की जानी है. पोस्टल बैलेट की गणना अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में होगी. वहीं इवीएम मतपत्रों की गिनती पीबीएस एवं केंद्रीय विद्यालय में की जायेगी. बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने मतगणना की तैयारी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना से संबंधित अब तक की तैयारी के बारे में जानकारी ली. मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश गया है कि वे मुख्य मार्ग से मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की सघन तलाशी के बाद ही अंदर जाने का प्रवेश दें. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि मतगणना केंद्र में मोबाइल, फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक व प्रतिबंधित सामग्री नहीं जा सके. मतगणना कक्ष के प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी दोबारा तलाशी लेंगे. मतगणना के दौरान मतगणना कर्मियों एवं सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी है. मतगणना समाप्ति की घोषणा के उपरांत ही सभी मतगणना कर्मी मतगणना स्थल से प्रस्थान करेंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान सभी एआरओ, सभी नोडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version