अतिक्रमण हटाने के दौरान इओ को दुकानदारों का झेलना पड़ा आक्रोश
अतिक्रमण हटाने के दौरान इओ को दुकानदारों का झेलना पड़ा आक्रोश
अमरपुर. शहर के गोला चौक की समीप दोबारा दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने की सूचना पर अतिक्रमण मुक्त कराने गये नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह को दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दुकानदार व कार्यपालक पदाधिकारी के बीच तीखी नोंकझोंक के कारण गोला चौक पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जबकि शहर के व्यस्तम जगह गोला चौंक पर तथा मुख्य सड़क के किनारे कुछ फुटकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था. जिस कारण राहगीरों के साथ शहरवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आये दिन गोला चौंक पर छोटी व बड़ी वाहनों की जाम लग जाती थी. मामले में डीएम अंशुल कुमार ने संज्ञान लेते हुये एसडीएम अविनाश कुमार को गोला चौंक समेत शहर के विभिन्न जगहों पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. विगत तीन दिन पूर्व एसडीएम लाव लश्कर के साथ अमरपुर पहुंचकर गोला चौंक समेत विभिन्न जगहों पर की गयी अतिक्रमण स्थल को मुक्त कराते हुए अतिक्रमण कारियों को दोबारा स्थल का अतिक्रमण नहीं करने का सख्त हिदायत दिया था. अधिकारियों के जाते ही पुन: फुटकर विक्रेता गोला चौंक के मुख्य सड़क किनारे अपनी दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया. अतिक्रमण की सूचना पर कार्यपालक पदाधिकारी जब गुरूवार को गोला चौक पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो कुछ दुकानदार स्थाई दुकान देने की मांग को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से उलझ गये. हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर पंचायत के कर्मियों के द्वारा अतिक्रमित स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. साथ ही अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है