हर शरीर सुंदर है, अपना सम्मान करें

हर शरीर सुंदर है, अपना सम्मान करें

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:59 PM

प्रतिनिधि, बांका महिला द बाल विकास निगम व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम संस्था द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत सदर प्रखंड अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय देवदा में बच्चों के साथ स्वाभिमान और सकारात्मक शारीरिक छवि विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन शनिवार को किया गया. उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक पंकज कुमार ने प्रतिभागियों को बताया के इस सत्र का उद्देश्य किशोर किशोरियों के आत्मविश्वास को बढ़ाना, अपने शरीर के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना और समाज में प्रचलित अवास्तविक सौंदर्य मानकों से मुक्त होने के लिए प्रेरित करना है. स्वाभिमान की परिभाषा और महत्व के बारे में कहा कि यह हमारे खुद के प्रति विश्वास और सम्मान की भावना है. इस दौरान जीवन में स्वाभिमान के महत्व पर चर्चा की गयी और इसे बढ़ाने के व्यावहारिक तरीके बताये गये. हर शरीर सुंदर है और हर व्यक्ति को अपने शरीर को बिना किसी तुलना के स्वीकार करना चाहिए. किशोरियों को समझाया गया कि सोशल मीडिया पर दिखने वाला सौंदर्य मानक अक्सर अवास्तविक होते हैं. जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के जिला मिशन समन्वयक ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसे कुप्रथाओं को खत्म करने में सहयोग की अपील की. अपने घर, आस पास में हो रहे हिंसा को पहचानने तथा उसके विरूद्ध आवाज उठाने को लेकर चर्चा की गयी. किसी प्रकार की हिंसा के लिए सरकार के टॉल फ्री नंबर 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन और 181 महिला हेल्पलाइन पर शिकायत करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version