नगर पंचायत में जगह-जगह फैली है गंदगी, नहीं हो रही सफाई

नगर पंचायत में जगह-जगह फैली है गंदगी, नहीं हो रही सफाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:30 PM

गंदगीवार्ड सदस्य पर लगाया घर बनाने से रोकने का आरोप बौंसी. मानदेय भुगतान नहीं होने पर बुधवार को भी नगर पंचायत में सफाई कर्मियों ने कार्य नहीं किया. पिछले तीन दिनों से नगर पंचायत के सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों ने बताया कि नगर पंचायत के संवेदक का टेंडर समाप्त कर दिया गया है. संवेदक के कर्मी यहां से चले गये हैं.45 दोनों का मानदेय नगर के 103 सफाई कर्मियों को नहीं मिल पाया है.नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी के द्वारा सफाई कर्मियों को आस्वस्त किया गया है कि जल्द ही सभी कर्मियों को कार्यालय से उसके खाते में मानदेय की राशि भेज दी जायेगी. इसके लिए बुधवार को भी सफाई कर्मियों द्वारा अपना आधार नंबर, बैंक पासबुक सहित अन्य डीटेल्स कार्यालय में जमा कराये गये हैं. दूसरी ओर लगातार सफाई नहीं होने से नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में गंदगी फैलने लगी है. जिसके कारण जगह-जगह अब दुर्गंध फैलने लगी है. बौंसी व्यवसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सिंह ने भी अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर जल्द नगर अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा इस दिशा में कार्य नहीं किया गया तो विवश होकर बाजार के व्यवसाईयों को साथ लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा. नगर पंचायत की सफाई कर्मियों के द्वारा बुधवार को बाजार के जिला परिषद मार्केट में एकजुट होकर एक स्वर से बगैर मानदेय भुगतान के कार्य नहीं करने पर भी चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version