12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : पूर्व पंचायत समिति सदस्या व उसके पति के साथ बेटा व बहू ने की मारपीट

जख्मी दंपती का रेफरल अस्पताल में हुआ इलाज, थाना में रिपोर्ट दर्ज

कटोरिया.

कटोरिया के पूर्व पंचायत समिति सदस्या रेखा देवी व उसके पति बद्री ठाकुर के साथ पारिवारिक कलह में बेटा व बहू ने ही मारपीट कर जख्मी कर दिया है. छाताकुरूम गांव निवासी जख्मी पूर्व पंसस रेखा देवी व उसके जख्मी पति बद्री ठाकुर का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के संबंध में जख्मी रेखा देवी ने अपने छोटा पुत्र गुड्डु कुमार ठाकुर व छोटी बहू निशा देवी के विरुद्ध थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. पीड़िता रेखा देवी ने बताया है कि उसे तीन लड़का है. तीनों लड़का हमदोनों पति-पत्नी को खाना-पीना नहीं देता है. इसी समस्या के निदान को लेकर गत 14 मई को तीनों लड़का को बुलाकर बातचीत की. छोटा पुत्र व छोटी बहू ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दिया कि तुमदोनों को घर में नहीं रहने देंगे, खाना-कपड़ा भी नहीं मिलेगा. बुधवार की सुबह सात बजे फिर बेटा व बहू द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा. विरोध करने पर बेटा व बहू ने लोहा के रॉड व पुआल काटने वाले नरकट्टा से सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे सिर फट गया. वह जमीन पर गिर पड़ी. बचाने पहुंचे पति को भी सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. उपस्थित लोगों ने अधिक मार खाने से बचाया. पीड़ित दंपती ने कटोरिया पुलिस से मामले की छानबीन कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. विदित हो कि वर्ष 2006ई के पंचायत चुनाव में कटोरिया पंचायत से बद्री ठाकुर की पत्नी रेखा देवी ने पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव जीता था.

मारपीट में दो भाई जख्मी

चांदन.

चांदन बाजार के मंडल टोला में मंगलवार रात सहोदर भाइयों में बकरी को लेकर आपस में हुई मारपीट में दोनों तरफ एक-एक लोग जख्मी हो गये. घायलों में दिनेश मंडल एवं गुजा मंडल शामिल हैं. जख्मी गुजा मंडल ने रात में ही जख्मी हालत में ही चांदन थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करायी. फिर जख्मी दिनेश मंडल ने भी आवेदन दिया. चांदन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें