उत्पाद विभाग ने 11 महीने में 36 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ा

उत्पाद विभाग ने 11 महीने में 36 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:44 PM

प्रभात खबर-खास नये साल को लेकर शराब तस्कर सक्रिय, उत्पाद व पुलिस विभाग भी चौकस

फोटो- शराब बरामदगी की फाइल तस्वीर

मदन कुमार, बांका

नये वर्ष को लेकर शराब तस्कर पूरी तरह सक्रीय हो गया है. इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी है. इस लेकर पुलिस व उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम चौकस हो गयी है. हालांकि, विगत 11 माह की रिपोर्ट देखें तो उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम ने करीब 36 हजार 150 लीटर अवैध देसी-विदेशी शराब की बरामदगी की है. जबकि, बड़ी संख्या में शराब के अवैध धंधा में संलिप्त तस्कर की गिरफ्तारी के साथ वाहन भी जब्त किये गये हैं. वहीं शराब के साथ नये साल के जश्न को रंगीन बनाने में शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ गयी है. नये साल पर शराब की अधिक डिमांड को देखते हुए तस्कर सीमावर्ती राज्य झारखंड आदि से शराब लाकर स्टॉक करने में जुट गये हैं. शराब तस्कर जहां तस्करी के लिए रोज नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं, वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग भी इन तस्करों को पकड़ने के लिए अपना तंत्र को विकसित करने में जुट गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार सीमावर्ती राज्य झारखंड व बंगाल से शराब तस्करी के लिए तस्कर ट्रक, पीकअप वैन, दोपहिया व चारपहिया वाहनों के उपयोग कर रहे हैं. इन वाहनों में गुप्त तहखाना बनाकर व शराब भरे वाहन पर खाद्यान्न सामग्री आदि रख शराब ढ़ोने का काम हो रहा है. तस्करों का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि शराब लदे वाहन के आगे और पीछे गिरोह के सदस्य स्कॉट करते हैं. गश्ती या पुलिस जांच की सूचना मोबाइल से ट्रक में बैठे अपने गुर्गे को देता है. जो पुलिस जांच के कारण कई किलोमीटर पहले ही शराब लदे वाहनों को सड़क किनारे खड़ी कर देता है या फिर किसी ढाबे पर रोक कर पुलिस की जांच खत्म होने के संदेश आने का इंतजार करता है. विभाग इन सभी पहलुओं को तकनीकी ढंग से नियंत्रित करने में जुट गया है.

———————————

इस वर्ष में अब तक की बड़ी कार्रवाई

केस स्टडी-वन

13 फरवरी 2024 को धोरैया चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान झारखंड के गोड्डा से आ रही एक पिकअप से 1291.200 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था. मौके पर वाहन पर सवार तीन तस्करों को भी धर दबोचा था. साथ ही शराब में प्रयुक्त पिकअप को भी जब्त कर लिया गया था. —————————————-

केस स्टडी-टू

14 मार्च 2024 को बाराहाट भेड़ामोड़ के समीप शराब लोड एक ट्रक को जब्त किया था. तालाशी के क्रम में ट्रक से 1348 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ था. मौके पर दो तस्कार को भी गिरफ्तार किया गया था. ———————————————

केस स्टडी-थ्री

15 अक्टूबर 2024 को बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलजोर चेक पोस्ट के समीप एक कंटेनर से करीब एक करोड़ रुपये का विदेशी शराब बरामद किया था. हालांकि यहां जांच टीम को देखते ही कंटेनर चालक व तस्कर मौके पर से भागने में सफल रहा था.

———————————————–

केस स्टडी-फोर

24 नवंबर 2024 को बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेक पोस्ट के समीप छह चक्का ट्रक से 2611.800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था. मौके पर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने हरियाणा से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जिला जाने की बात कबुल की थी.

———————————————–

केस स्टडी फाइव

11 नवंबर 2024 को बाराहाट के मोती हाट में झारखंड के दुमका से बांका होते हुये मधेपुरा जा रहे गिट्टी लोड दस चक्का ट्रक से 318 कार्टून में 2800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 31 लाख है. मौके पर चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुये ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. ————————————————-

एक जनवरी से 31 नवंबर तक शराब बरामदगी व केस संबंधित आंकड़े

कुल दर्ज कांड- 3725गिरफ्तारी- 3928बरामद देसी शराब- 12258.095 लीटर बरामद विदेशी शराब- 36150.656 लीटरकुल जब्त वाहन- 260——————–

कहते है उत्पाद अधीक्षक

फोटो- रविंद्र कुमार सिंह

शराबबंदी कानून को पूर्णतः पालन कराने के लिए विभाग कटिबद्ध है. निश्चित रुप से अवैध शराब व इसमें संलिप्त माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार कारवाई सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही समाज को भी जागरुक किया जायेगा.

रविंद्र कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version