सर्वे कार्य में रूचि नहीं लेने वाले 12 पंचायत के सर्वे कर्मियों से पूछा स्पष्टीकरण
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वे कार्य में शून्य सर्वे करने को लेकर बीडीओ राजेश कुमार ने 12 पंचायत के सर्वे कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है.
धोरैया. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वे कार्य में शून्य सर्वे करने को लेकर बीडीओ राजेश कुमार ने 12 पंचायत के सर्वे कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें बटसार पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक संतोष कुमार, चलना के पंचायत मो. साजन, चंदाडीह के पंचायत के प्रहलाद रजक, गचिया बसविट्टा के मनोज कुमार दास, काठबनगांव बिरबलपुर के नवल किशोर मंडल, सैनचक के बिनय कुमार चौधरी, खड़ौन्धा जोठा के ग्रामीण आवास सहायक मुकेश बिहारी शर्मा, जयपुर के अनुपम कुमारी, लौगांय के मनीष कुमार, कुर्मा के पंचायत सचिव विरेन्द्र कुमार, मकैता बबूरा के ग्रामीण आवास सहायक अंकिता रानी व भेलाय पंचायत के पंचायत सचिव अवधेश कुमार शामिल है. बीडीओ ने बताया कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य में रुचि नहीं लेने वाले इन कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला को पत्र प्रेषित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है