बांका. राज्य शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक बार सभी विद्यालयों का अनुश्रवण किया जाना है. इसके लिए विभाग की ओर से अधिकारियों सहित कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इनके द्वारा अनुश्रवण तिथि को ही विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. लेकिन इस मामले में प्रतिनियुक्त जिले के 19 निरीक्षणकर्ताओं की लापरवाही सामने आयी है. उनके द्वारा पिछले सप्ताह एक बार भी विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया गया है. इसे लेकर डीएम के निर्देश पर इन सभी निरीक्षणकर्ताओं के विरुद्ध जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण पूछा है. दो दिनों के अंदर संतोषप्रद जवाब की मांग की गयी है. इनमें बीपीएम बाराहाट चेतन आनंद, डेटा इंट्री ऑपरेटर गोरांक कुमार, कनीय अभियंता गुंजन कुमारी, लिपिक कृष्ण मोहन दास, बीआरपी मयंक कुमार सिंह, लेखा सहायक मिथिलेश कुमार सिंह, केआरपी प्रफुल्ल कुमार, बीआरपी राजकुमार साह, बीआरपी राकेश कुमार रंजन, सहायक अभियंता असहद रजा, डेटा इंट्री ऑपरेटर देवेंद्र कुमार यादव, बीपीएम जितेंद्र ठाकुर, कनीय अभियंता ब्रजेश कुमार रंजन, डीएमटी रजनीश कुमार, बीआरपी संतोष कुमार ठाकुर, एसीपी सरफराज आलम, बीपीएम प्रशांत कुमार, बीआरपी चंदन कुमार एवं आकाश आनंद शामिल हैं. मामले में डीईओ कुंदन कुमार ने कहा है विभागीय निर्देश की अवहेलना को लेकर सभी निरीक्षणकर्ताओं से जवाब मांगा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर निरीक्षणकर्ताओं के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है