बॉटलिंग प्लांट के मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं : चंद्र प्रकाश सिंह

बॉटलिंग प्लांट के मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं : चंद्र प्रकाश सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:21 PM

बाराहाट. इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने गुरुवार को मधुसुदनपुर स्थित इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट में कार्यरत मजदूरों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि बॉटलिंग प्लांट में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण उनके भविष्य निधि की कटौती भी कम हो रही है. मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश समेत अन्य छुट्टियों का लाभ भी नहीं मिलता है. कार्य के घंटे, कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं सुविधाएं समेत अन्य श्रम कानूनों का भी समुचित अनुपालन प्रबंधन द्वारा समुचित रूप से नहीं किया जा रहा है. प्लांट प्रबंधन के उदासीन रवैये से मजदूरों के बीच घोर निराशा की स्थिति है. इंटक मजदूरों के हक लड़ाई में दृढ़ता के साथ खड़ा है तथा उनका शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे. मौके पर इंटक जिलाध्यक्ष विनय कुमार कापरी, बॉटलिंग प्लांट में कार्यरत मजदूरों के प्रतिनिधि सूरज कुमार सुमन, दिलीप कुमार, नितेश कुमार, मनीष कुमार शर्मा, रोहित कुमार मंडल एवं रूपेश पासवान के अलावे दिलीप सिंह, मो. अनसार तथा प्रशांत कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version