profilePicture

परिजनों से मिल कांवरियों ने जिला प्रशासन के प्रति प्रकट किए आभार

सुल्तानगंज से देवघर जाने के क्रम में कांवरिया श्रद्धालु अपने परिजन से बिछड़ जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:45 PM
an image

-सूचना केंद्रों व अस्थायी थाना कांवरियों को मिलाने का कर रहे कार्य प्रतिनिधि, कटोरिया. सुल्तानगंज से देवघर जाने के क्रम में कांवरिया श्रद्धालु अपने परिजन से बिछड़ जाते हैं. इन बिछड़े हुए कांवरिया श्रद्धालुओं को मिलाने के लिए डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर धौरी से लेकर दुम्मा बॉर्डर तक कांवरिया पथ में कुल 15 सूचना केंद्र बनाए गए हैं. सभी सूचना केंद्रों के प्रचारक दिन-रात बिछड़े कांवरिया श्रद्धालुओं को मिलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं. सूचना केंद्र व अस्थायी थाना की सहायता से देश के विभिन्न कोने से आए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को धनबाद जिला की कांवरिया रेशमा देवी को कटोरिया सूचना केंद्र, रोहतास के कांवरिया पारस ठाकुर को दुम्मा बॉर्डर सूचना केंद्र, इंदु देवी को कटोरिया सूचना केंद्र, हजारीबाग की कांवरिया गीता देवी एवं सहरसा के श्रद्धालु मदन झा को जिलेबिया मोड़ सूचना केंद्र की सहायता से मिलाया गया. परिजनों से मिलने के बाद श्रद्धालुओं ने बांका जिला प्रशासन का आभार भी प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version