भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात विशाल सिंह के नाम पर मांगी रंगदारी
भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात विशाल सिंह के नाम पर मांगी रंगदारी
बांका. उचकागांव (गोपालगंज)थाना क्षेत्र के बदरजिमी बाजार के लंगड़ा पुल के समीप रविवार की रात को एक चिकित्सक के क्लिनिक के बाहर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया. इस दौरान अपराधियों ने डॉक्टर के क्लिनिक के चाहरदीवारी के अंदर धमकी भरा पर्चा भी फेंका. पूरा घटना क्रम चिकित्सक के क्लिनिक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष किरण शंकर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे है. घटना के बाद से चिकित्सक का पूरा परिवार दहशत में हैं. डॉक्टर ए के शर्मा के मोबाइल पर भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी विशाल सिंह के नाम से लगभग आठ दिन पहले से रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी नहीं मिलने के बाद अपराधी द्वारा बार-बार उनके मोबाइल पर फोन किया जा रहा था.
वहीं चिकित्सक अपने परिवार के साथ कहीं और चले गये हैं. क्लिनिक के देखरेख करने के लिए मात्र चिकित्सक के वृद्ध पिता ही क्लिनिक पर हैं. मीरगंज के इलाके में कुख्यात विशाल सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने व वसूलने का सिलसिल थम नहीं रहा.नकाबपोश अपराधियों ने किया फायरिंगअपराधी चिकित्सक से पांच लाख रुपये की रंगदारी की भी मांग करने लगे थे. वहीं चिकित्सक से रंगदारी नहीं मिलते देख रविवार की रात साढ़े 10 बजे मीरगंज की तरफ से बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा डॉक्टर के क्लिनिक के गेट से चाहरदीवारी के अंदर धमकी भरा पर्चा फेंकने के बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दिया गया. फायरिंग करने के बाद बाइक सवार अपराधी बाइक लेकर बदरजिमी बाजार की तरफ फरार हो गये.
उचकागांव पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इस दौरान मीरगंज पुलिस द्वारा सीमावर्ती मीरगंज लगड़ा पुल के समीप वाहन जांच भी शुरू कर दिया गया. विशाल सिंह गैंग से जुडे़ अपराधियों की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. पुलिस अपराधियों की पहचान सीसीटीवी के जरिये करने का दावा किया है. पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जायेगी.