Loading election data...

शंभुगंज थाने में केस करने वाले सूचक पर साइबर फ्राॅड की नजर

थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों की नजर अब केस करने वाले कांड के सूचक पर लग गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:56 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र में इन दिनों साइबर अपराधियों की नजर अब केस करने वाले कांड के सूचक पर लग गयी हैं. साइबर अपराधी कभी दरोगा तो कभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय क्लर्क बनकर फोन करते हुए उनपर डोरे डालकर आर्थिक शोषण कर रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला शंभुगंज थाना में सामने आया है. मझगांय गांव की पूजा तिवारी के द्वारा जमीन विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई पर केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के साथ ही साइबर अपराधी वरीय पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का क्लर्क बताते हुए आवेदन पढ़कर सुनाया और फिर उससे दोषी पर सख्त कार्रवाई करने और उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवाने के एवज में 5000 रूपया डिमांड किया. साइबर फ्रॉड के बात करने के तरीके से जब पूजा तिवारी को शक हुआ तो वह आनन- फानन में शंभुगंज थाना पहुंची और उक्त नंबर के विरुद्ध शिकायत किया. जब पुलिस पदाधिकारी ने 9125453708 व 9793830803 उक्त नंबर की जांच की तो पता चला यह साइबर फ्रॉड है. उक्त नंबर का लोकेशन यूपी से जुड़ा हुआ है. शंभुगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने केस करने वाले लोगों को अब ऐसे फ्रॉड से बचकर रहने की अपील है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों विभिन्न मामलों को लेकर केस दर्ज कराये जाने के साथ ही प्राथमिकी वेबसाइट पर डाउनलोड हो जाती है. बेबसाइट से साइबर फ्रॉड आवेदन निकालकर उस आवेदन में अंकित नंबर पर फोन करते हुए लोगों पर डोरे डालकर अपने गिरफ्त में ले लेते है और फिर आवेदन में लगाये गये आरोप को पढ़कर सुनाते हैं और फिर दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का सब्जबाग दिखाकर ऑनलाइन रुपए की मांग करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version