बांका: आदमी की सनक क्या से क्या न करा दे. कुछ इस तरह के मामले में एक व्यक्ति के ऊपर भूत सवार हुआ और 17 जुलाई की रात अपने मोबाइल से सीधे एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के सरकारी मोबाइल पर कॉल कर जिले में कोरोना मरीज की संख्या के संदर्भ में जानकारी मांगनी शुरू कर दी. यहां तक तो सहनीय था, आगे उसने न केवल मरीज की संख्या मैसेज करने को कहा, बल्कि खुद को सचिवालय का एक अधिकारी बताकर एसपी से अभद्र बातें भी करनी शुरू कर दी.
एसपी को उसकी बातों पर संदेह हुआ और तुरंत मामले की जांच के लिए सीसीएसएमयू प्रभारी परीक्षित पासवान को निर्देशित किया. जांच और कॉल लोकेशन के आधार पर पता चला कि यह कॉल अमरपुर थाना क्षेत्र महमदपुर निवासी कुमोद रंजन झा पिता रामकिंकर झा ने किया था. इस बाबत परीक्षित पासवान ने बांका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं अमरपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में पता चला कि यह जालसाज व्यक्ति है और लोगों को इसी प्रकार मोबाइल के माध्यम से धमकाता रहता है. पैसे की ठगी भी करता है. अमरपुर थाना में मामले को लेकर इस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अमरपुर थानाध्यक्ष सन्नी कुमार के मुताबिक इसकी गिरफ्तारी शराब के नशे में की गयी थी. पुलिस ने शराब पीकर उत्पाद मचाने की भी प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि इसके ऊपर भोजपुर जिला में जालसाजी का एक मुकादमा दर्ज है. भोजपुर जिला के अमित कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपया जालसाजी करने का आरोप लगाया है.