नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,-पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:20 PM

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,-पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेलफुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के तेलियाखार गांव में 16वर्षीय एक नाबालिग छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार देर शाम की बतायी जा रही है. मृतका करिश्मा कुमारी की मां गीता देवी, भाई पंकज कुमार व बड़ी मां मनकवा देवी ने बताया कि मृतका के पिता डहरु दास बाहर मजदुरी करने गये थे. घर के सभी परिवार भी एक शादी समारोह में बाहर गये हुए थे. उक्त छात्रा घर में अकेली थी. परिजनों ने गांव के ही नारायण दास का 23 वर्षीय पुत्र टीको दास पर नाबालिग को प्रताड़ित करते हुए उसे फांसी पर लटका कर उसकी निर्मम हत्या कर देने का आरोप लगाया. मृतका की बड़ी मां ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से उक्त युवक को नाबालिग के घर से भागते हुए देखा. जब मैं टीको दास से भागने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने मृतक छात्रा की शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. पुलिस ने परिजन के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना में संलिप्त टीको दास को तेलियाखार गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग में नाबालिग छात्रा की जान गयी है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. मृतका अपने माता-पिता के इकलौती पुत्री थी. छात्रा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि परिजन के आवेदन पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस घटना के सभी बिंदूओं पर सघनता के साथ जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version