सर्पदंश से हुई मौत पर परिजनों को मिला चार लाख की स्वीकृति पत्र

सर्पदंश से हुई मौत पर परिजनों को मिला चार लाख की स्वीकृति पत्र

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:57 AM

बांका. सदर थाना क्षेत्र के गोरवामारन गांव निवासी शांति देवी पति भैरो यादव के पुत्र राजा यादव की सर्पदंश से हुई मौत मामले में डीएम ने सोमवार को पीड़ित परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि के लिए स्वीकृति पत्र सौंपा है. जानकारी के अनुसार दिवंगत राजा यादव की मौत 10 जुलाई 2023 को सर्पदंश से हुई थी. इसको लेकर परिवादी ने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद दायर किया था. जिसकी सुनवाई करते हुए प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा ने प्रतिवेदित किया कि जिला पदाधिकारी, बांका के स्वीकृत्योपरांत शांति देवी को चार लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में अनुग्रह अनुदान भुगतान किया जायेगा. भुगतान के लिए मूल अभिलेख अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया है. जिस मामले में डीएम के द्वारा परिवादी को स्वीकृति आदेश दिया गया. मौके पर परिवादी ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है. लंबित पत्रों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश बांका. डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम के द्वारा विभिन्न कार्यालयों में लंबित पत्रों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की गई. जिसमें काफी दिनों से लंबित पत्रों के तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. उत्पाद विभाग ने 9 शराबी को किया गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत गत रविवार को विभिन्न जगहों से 9 शराबियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही यह अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा है कि जिले में शराबबंदी कानून का शतप्रतिशत पालन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version