नम आंखों से मां सरस्वती को दी गयी विदाई, देर शाम तक होता रहा प्रतिमा विसर्जन

जिलेभर के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को पूरे भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:24 PM

बांका. जिलेभर के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को पूरे भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में पूजा समिति के सदस्यों द्वारा ढोल-नगाड़े व जयकारा लगाते हुए प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला. जबकि समिति सदस्यों ने गुलाल लगाकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी. विसर्जन जुलूस के दौरान ग्रामीणों ने माता की पूजा-अर्चना की एवं क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की. वहीं स्कूली बच्चों ने भी विद्यालय में स्थापित माता की प्रतिमा को विसर्जन किया और माता से अगले वर्ष जल्द आने की कामना की. इस दौरान कुछ स्थान पर भंडारा व महाआरती का भी आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में आसपास के लोग शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version