23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवकाश प्राप्त सांख्यिकी पदाधिकारी को दी गयी विदाई

कटोरिया के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार चौबे 30 नवंबर 2024 यानि शनिवार को को सेवानिवृत हो गए.

कटोरिया. कटोरिया के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार चौबे 30 नवंबर 2024 यानि शनिवार को को सेवानिवृत हो गए. वे पिछले तीन वर्षों से कटोरिया व चांदन में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे. प्रखंड मुख्यालय स्थित मिनी सभागार में आयोजित विदाई समारोह में बीडीओ विजय कुमार सौरभ व बीपीआरओ अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से बुके व उपहार भेंट कर आगे के सुखमय, स्वस्थ व खुशहाल जीवन जीने की कामना की. इससे पहले रिटायर्ड सांख्यिकी पदाधिकारी का माल्यार्पण किया गया. फिर कटोरिया व चांदन प्रखंड में उनके तीन वर्षों के कार्यकाल एवं कुशल व मिलनसार व्यवहार की काफी सराहना भी हुई. विदित हो कि रिटायर्ड प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार चौबे बक्सर जिले के सिमरी थाना अंतर्गत डुमरी गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में गत सात जुलाई 1990 में योगदान दिया. जिसमें 34 वर्ष पांच वर्ष तक कार्यरत रहे. चांदन प्रखंड में 7 जुलाई 2021 में योगदान दिया. जबकि कटोरिया प्रखंड में गत 7 जुलाई 2023 में योगदान दिया था. जिसमें 16 माह तक कार्यरत रहे. इस मौके पर बीएओ रामकुमार पासवान, पीओ राकेश कुमार, आवास पर्यवेक्षक तुलसी रंजन, कार्यपालक सहायक गुंजन कुमार सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें