समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त एचएम को दी विदाई
प्रखंड क्षेत्र के मवि सह उच्च विद्यालय छतहार में एचएम के सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित किया गया.
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के मवि सह उच्च विद्यालय छतहार में एचएम के सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित किया गया. जानकारी के अनुसार, एचएम रासबिहारी सिंह के सेवानिवृत्ति पर उन्हें बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ शंभुगंज के प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि रामबिहारी सिंह एक कर्मठ व लगनशील एचएम थे. इन्होंने बीआरसी शंभुगंज में भी काम कर क्षेत्र के शिक्षकों का दिल जीतने का काम किए हैं. जब से मवि सह उच्च विद्यालय छतहार के एचएम बने तब से विद्यालय को अपने घर के समान सजा कर रखें. उपस्थित सभी शिक्षकों ने सेवानिवृत्त एचएम श्री सिंह के कार्यकाल की सराहना की. मौके पर रामचुआ विद्यालय के एचएम प्रदीप कुमार यादव, सर्वेश्वर आर्य, बिन्दु कुमारी, पुनिता कुमारी, रामकिशोर कुमार, दिलीप झा, फैयाज अख्तर, मनोज कुमार सिंह, बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई शंभुगंज के अध्यक्ष सुधांशु कुमार सिंह, सचिव बालेश्वर कुमार, मवि मिर्जापुर के एचएम रामबिहारी सिंह, नंदन कुमार सिंह, शिक्षा सेवक बिंदेश्वरी रजक सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है