प्रतिनिधि , पंजवारा क्षेत्र के दुबराजपुर मौजा अंतर्गत हरिपुर गांव के पास राजडांड़ में बना छिलका बीते माह टूट जाने के बाद अब तक मरम्मत नहीं हो पायी है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है. इसके टूट जाने से क्षेत्र के किसानों को धान की फसल सिंचाई करने में परेशानी हो रही है. किसान अर्जुन प्रसाद सिंह, सुबोध सिंह, विजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, हरि मांझी एवं शंभू प्रसाद सिंह, बबलू परिया, नरेश परिया सहित अन्य किसानों का कहना है कि बरसात में राजडांड़ में आने वाले पानी को बांध कर क्षेत्र के पचटकिया, दुबराजपुर, हरिपुर सहित अन्य गांव के लोग पटवन का कार्य करते थे. यह सिंचाई का एकमात्र साधन था, जिससे सैकड़ों एकड़ की जमीन सिंचाई होती थी. छिलका टूट जाने से पानी की बर्बादी हो रही है एवं किसानों काे नुकसान हो रहा है. लोगों ने इसके शीघ्र मरम्मत किए जाने की मांग की. लेकिन मरम्मत का आश्वासन मिलने के बाद भी अब तक मरम्मत का कार्य नहीं हुआ, जिससे किसानों की परेशानी जस की तस बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है