Loading election data...

मोटे अनाज की उन्नत खेती से अवगत हुए जिले के सौ किसान

डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में राज्य के बाहर परिभ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को 100 किसानों का जत्था पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 7:22 PM

बांका: डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में राज्य के बाहर परिभ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को 100 किसानों का जत्था पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. मूल रूप से इनमें बांका व बाराहाट प्रखंड के किसान शामिल थे. परिभ्रमण के क्रम में जलवायु अनुकूल कृषि व मोटे अनाज की उन्नत खेती से अवगत कराया गया. इसके फायदे भी बताये गये. विभिन्न कृषि अवयवों को वहां दिखाया गया. कृषकों ने समेकित् कृषि प्रणाली खेती को प्रत्यक्ष रूप से देखा कि कैसे छोटे से जमीन पर हमलोग विभिन्न आयामों को जोड़ कर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. विशेषकर बत्तख पालन की जानकारी दी गयी. यहां खाकी केमेल नस्ल के बत्तखों को सामने से देखा गया कि कैसे तालाबों की सहायता से बत्तख पालन कर आमदनी बढ़ाया जा सकता है. सघन बागवानी के फायदों पर प्रकाश डाला गया. बाग प्रबंधन के बारे मे भी विस्तृत चर्चा की गयी कि कैसे समय पर अच्छी प्रबंधन से बागों से ज्यादा फायदा हम ले सकते हैं. किसानों ने कम भूमि पर एक से अधिक फसलों को उगाने के साथ पारंपरिक फसलों की खेती की जानकारी ली. मोटे अनाज और व्यवसायिक फसलों की खेती के तकनीकों से अवगत हुए. खेती के साथ साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन सहित अन्य माध्यमों से भी किसानों को आय होगी, इसकी जानकारी ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version