झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू
झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई शुरू
बांका: रविवार को हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. धान की रोपाई करने वाले किसानों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया. बारिश से तालाब व गड्ढे में भी पानी दिखने लगा है. विगत कई दिनों से बारिश नहीं होने से किसान धान की रोपाई के लिए चिंतित थे. डीजल व पंपसेट के माध्यम से किसान अपने खेतों में पानी करने में लगे हुए थे. पंपसेट चलाने से कई तालाब व बांध में जमा पानी भी गायब हो चुका था.
पंपसेट से कुछ जगहों पर धान की रोपाई भी की गयी, पर पानी की कमी से रोपाई वाले खेत में धान की फसल भी सुखाड़ की स्थिति में पहुंच चुकी थी, लेकिन इसी बीच दिन के करीब दस बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हुई. देर शाम तक कभी तेज व तो कभी मध्यम बारिश होती रही. किसान अपने खेतों को तैयार करने साथ-साथ धान की रोपाई में जुट गये हैं. बारिश होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली.
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. किसानों को इसके लिए सावधनी बरतने की सलाह दी गयी है. साथ ही बिजली चमकने व गड़गड़ाहट की आवाज सुनायी देने के बाद आमजनों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी गयी है. इसके अलावा एंड्रायड मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले किसानों को अपने मोबाइल पर दामिनी एप को डाउनलोड करने की बात कही है, ताकि ठनका गिरने की चेतावनी सही समय पर मिल सके.